खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक युवक की गुरूवार दोपहर अचानक सडक पर तबियत बिगड गई। जिसे जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहाँ जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर स्थानीय थाने पुलिस को सूचना दी |कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि आजाद नगर के संजय गाँधी मार्ग में रहने वाला मृतक नीरज दूबे(32) पुत्र स्व ओम प्रकाश दूबे नशे का आदि था और पेशे से चालक था मृतक के परिवार में भाई बडे अरुण के अनुसार परिवार में बडे भाई अनिल, छोटा भाई धीरज सहित माँ राजेश्वरी देवी है। कृष्णा नगर पुलिस ने मृतक को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |



