ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के बरवलिया गांव निवासी आकांक्षा बाजपेयी का अपने पड़ोसी प्रमोद शर्मा से जमीनी विवाद चल रहा है,जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है,जिसके बाद भी शुक्रवार को आकांक्षा बाजपेयी अपने परिवार के सदस्यो के साथ उक्त विवादित भूमि पर बनी प्रमोद शर्मा की बाउंड्री को जबरन गिरा दिया,जिसके बाद दोनो पक्षो की महिलाओ में गाली-गालौज से शुरू हुआ विवाद कुछ देर में मारपीट में बदल गया ओर दोनो पक्षो के दर्जन भर लोग लाठी डंडो से लैस होकर आमने सामने आ गये ओर जमकर मारपीट हुयी।मारपीट में एक पक्ष से आकांक्षा व उसकी बहन आशा व परिवार के अन्य सदस्य व दूसरे पक्ष के भी कई लोग घायल हो गये।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में क्रास एनसीआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।