खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूत्रों के अनुसार, लखनऊ थाना बंथरा के कटी बगिया मिर्जापुर गांव की निवासी लक्ष्मी अपने देवरानी विमल और रेनू के साथ किसी काम से शहर आ रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो डिवाइडर पर जा गिरा और पलट गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायल महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां पर इमरजेंसी के डॉक्टर ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। विमल और रेनू का इलाज चल रहा है। लक्ष्मी के तीन बच्चे सुमित, साहिल और नितिन हैं। लक्ष्मी शहर के एक मोहल्ले में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थी। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और शव का पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में कराया जाएगा। दही थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।