खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में व जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तृतीय के निर्देशानुसार गुरुवार को अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा डीपी वर्मा मेमोरियल डिग्री कालेज में महिलाओं के हित के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के सन्दर्भ में आम जन मानस को जागरूक करने के लिए एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजन में अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुजीत बाजपेई, डिप्टी चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम द्वारा अपने विचार प्रकट किये गये। शुभॉशी तिवारी, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल द्वारा वहॉ पर उपस्थित समस्त छात्र,छात्राओं को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के नारे को उजागर करते हुए वहां पर उपस्थित समस्त छात्र,छात्राओं को जागरूक किया गया, इसके साथ ही आलोक मिश्रा, स्पेशल न्यायिक मजिस्ट्रेटो द्वारा अपने भाषण में वहॉ पर उपस्थित समस्त छात्र,छात्राओं को महिलाओं से सम्बन्धित कानूनों के बारे में जागरूक किया गया तथा अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने विचारों में न्याय चला निर्धन की ओर के नारे को उजागर करते हुए उपस्थित समस्त छात्र,छात्राओं को प्राप्त कानूनों के बारें में भी जागरूक किया गया व आपसी विवाद को कम करने से सम्बन्घित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित सुलह समझौता केन्द्र का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है तथा सचिव द्वारा यह भी जानकारी दी गयी प्रत्येक तहसील स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पराविधिक स्वयं सेवकों की तैनाती आम जन-मानस को सुलभ न्याय प्रदान किये जाने के लिए किया गया है। उक्त कार्यक्रम में प्रिया मिश्रा, सिविल जज जूनियर डिवीजन अक्षी गिल, सिविल जज जूनियर डिवीजन आकांक्षा पिपिल, सिविल जजजूनियरडिवीजन, अंजू यादव, सिविल जजजूनियर डिवीजन, तनमय जायसवाल, सिविल जज जूनियर डिवीजन तथा मनुज कृष्ण मिश्रा, सिविल जज जूनियर डिवीजन सीतापुर द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान डीपी वर्मा मेमोरियल डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार गिरी द्वारा अपने वक्तव्य में उपस्थित समस्त छात्र,छात्राओं को प्राप्त कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के समय डॉ0उमेश कुमार वर्मा, विनय कुमार, रामनरेश वर्मा, अमित कुमार, शिव कुमार शुक्ला, अरूण कुमार वर्मा, कु प्रीति राठौर, कु साधना मिश्रा, कु प्रीति त्रिवेदी, धीरेन्द्र कुमार वर्मा, दिलीप यादव, नीरू वर्मा कु मनीषा वर्मा, शुभम मिश्रा, ओम प्रकाश, मनीष प्रकाश पाण्डेय इत्यादि शिक्षक,शिक्षकाएं उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रितिकेश श्रीवास्तव, लिपिक, आदित्य कुमार वर्मा, पीएलवी व नौसाद अली, अमित वर्मा, पीएलवी, महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, पीएलवी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।