पार्क की जमीन पर आठ से दस फिट कराया पक्का निर्माण खोला दरवाजा, बाकी जमीन पर तार की बैरीकेंटग कर किया कब्जा।
एसीपी गोसाईंगंज,इंस्पेक्टर के खिलाफ दिए गए प्रार्थना पत्र पर कर रही जांच।
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में खरगापुर सरसवां वार्ड की चंद्रलोक एंक्लेव में पार्क की सुरक्षित जमीन पर गोसाईंगंज थाने पर सेकेंड अफसर (निरीक्षक) के पद पर तैनात इंसपेक्टर महेन्द्र कुमार शुक्ला समेत लोगो ने पक्के निर्माण के साथ दरवाजा खोलकर बाकी बची जमीन पर तार की बैरिकेटिंग कर कब्जा कर लिया है। कालोनी के लोगो ने जब पार्क की जमीन से कब्जा हटाने की बात कही तो लड़ाई पर उतारू हो गए। कालोनी के लोगो को दबंग इंस्पेक्टर ने विरोध करने पर किसी झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे रहे है।
कालोनी के लोगो बताते है कि पार्क की जमीन खाली कराने को लेकर दबंग इंस्पेक्टर व अन्य लोगो से कई बार निवेदन किया गया लेकिन वह लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं है। कालोनी के लोगो ने पार्क के लिए जमीन सुरक्षित रखने के लिए इंस्पेक्टर व अन्य लोगो के खिलाफ शिकायत डीजीपी लखनऊ के साथ नगर आयुक्त, नगर निगम, के साथ प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, एवं प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग से की है। स्थनीय लोगो ने बताया कि इंपेक्टर को पार्क की जमीन खाली न करनी पड़े इसलिए वह अपनी लाइन में रह रहे लोगो को भी कब्जा कराने में मदद कर रहे है। कालोनी के लोग बताते है कि इंस्पेक्टर द्वारा किये अवैध कब्जे की डीजीपी मुख्यालय में कई गई शिकायत पर जांच एसीपी गोसाईंगंज को सौंपी गई। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कब्जा नही हटा। स्थनीय लोग बताते है कि इंपेक्टर समेत जिन लोगो ने कब्जा किया है उनकी रजिस्ट्री में निकासी का कोई रास्ता नही है। लेकिन इन लोगो ने पार्क की जमीन पर आठ से दस फुट पक्का निर्माण कर दरवाजा खोला फिर बची जमीन पर तार की बैरिकेटिंग कर कब्जा कर लिया।
इस संबंध में जब एसीपी गोसाईंगंज किरण यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुख्यालय से जांच के लिए शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। जिस पर जांच की जा रही है।