मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत एक युवक की मौत हो गई परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है भागू खेड़ा थाना मोहनलालगंज निवासिनी अंजलि ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते मंगलवार की देर रात मेरे पति मुकेश 30 वर्ष घर से एक रिश्तेदार की मोटर साइकिल यूपी 32 एल बी 6794 लेकर निकले थे तभी अज्ञात वाहन ने मेरे पति मुकेश उम्र 30 वर्ष की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिन्हें पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरी घटना में दीवानगंज निवासी नंदलाल ने तहरीर देते हुए बताया कि बीते रविवार को मेरी पत्नी शिल्पा सरकारी गल्ले का राशन लेने मऊ जा रही थी तभी सत्यम धर्म कांटा के पास सड़क पार करते समय अज्ञात मोटर साइकिल सवार ने मेरी पत्नी को टक्कर मार दी टक्कर लगने से मेरी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे नजदीकी सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया दोनों ही सड़क दुर्घटनाओं में अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है |
