खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के फिनिक्स माल के निकट संचालित गैराज से पुराने पार्ट्स चोरी करते रंगेहाथ गैराज मालिक ने लोगो की मदद से पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है | गैराज मालिक की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है|
कृष्णा नगर क्षेत्र के आजाद नगर निवासी मो0 आजम पुत्र मो0 सलीम का बाराबिरवा फिनिक्स माल ज्वाला देवी मन्दिर के पास डे नाइट नामक वर्कशाप संचालित है। मंगलवार एक युवक उनके वर्कशाप में घुस गाड़ियों के पुराने पार्ट्स चोरी कर एक बोरी में रखकर ले जाने लगा खटपट की आवाज सुन गैराज मालिक ने युवक को आवाज दिया तो वह तेज कदमों से भागने लगा | जिसे गैराज मालिक अन्य लोगो के साथ दौड़ाकर पकड़ लिया | पकड़े गए युवक ने अपना परिचय मुमरेज खान पुत्र करीम खान ग्राम हलुमारी जिला बरपटा आसाम निवासी के रूप में दिया है | गैराज मालिक ने पुलिस को सूचना दे शातिर को पुलिस के सुपुर्द कर स्थानीय थाना कृष्णा नगर पर पुलिस से लिखित शिकायत की है | शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुटी है |