खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव फतेहपुर चौरासी कस्बे में कलश यात्रा के साथ ही आज से सात दिवसीय ज्ञान यज्ञ सप्ताह की शुरुआत हो गई। यह कलश यात्रा नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के मोहल्ला गांधी नगर से शुरू होकर शीतला देवी मंदिर से होते हुए गंगा तट तक गई और वहां से गंगाजल लाकर कलश स्थापना की गई गांधी नगर फतेहपुर चौरासी में आज से शुरू हो रहे ज्ञान यज्ञ सप्ताह की शुरुआत कलश यात्रा निकालनें से हो गई। यह यात्रा यजमान के घर से शुरू होकर नगर की गलियों के बिभिन्न मंदिरों से होते हुए शीतला देवी मंदिर पहुंची। जहाँ से सैकड़ों संख्या मे महिला पुरूष श्रद्धालु की भीड़ गंगा तट पहुंची और वहाँ गंगा स्नान कर भक्त गंगा जल लेकर वापस आये और कलश स्थापना की। शाम 6बजे से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो रहा है।कथा व्यास श्री नीरज स्वरुप ब्रम्हचारी के मुखारबिंद से भक्त श्रीमद भागवत कथा का रसपान करेंगे। यह कथा प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक होगी।30 अगस्त को कथा का विश्राम होगा।भागवत आचार्य अरविन्द द्विवेदी, परीक्षित श्रीमती कुशुम एवं संतकुमार त्रिवेदी
भागवत कथा के आयोजक रघुवंश नरायण त्रिवेदी एवं सन्त कुमार त्रिवेदी हैं।इस कार्यक्रम में यजमान के पुत्र पुत्री बहू पौत्र पौत्री सहित पूरा परिवार एकत्रित हुआ है। धाम, पाद गया, नाभि गया नैमिषारण्य, मातृ गया सिद्धपुर, कपाल गया बद्रीनाथ धाम पूर्ण होने के उपरान्त 31अगस्त शनिवार को हवन एवं गया भोज का आयोजन है।भोज में प्रसाद ग्रहण हेतु आप सभी को सपरिवार सादर आमन्त्रित किया जा रहा है ।