खबर दृष्टिकोण
महोली/सीतापुर। कोतवाली पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले में खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चार चोरी की बैटरी बरामद की हैं। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना महोली पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 शातिर चोरों धर्मेन्द्र पुत्र बाबूराम, सुनील पुत्र जसकरन,पप्पू पुत्र रामभरोसे निवासी नेकपुर थाना महोली को पेन्दरहिया मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी है। अभियुक्तों के कब्जे से 4 बैटरी, 2 तमंचा व 2 कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल बरामद हुई हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध सूचना तथा साक्ष्य संकलित कर नियामानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अवैध आपराधिक कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।उक्त घटना को कारित करने में एक नाबालिग युवक की भी संलिप्तता पायी गयी है जिसे पुलिस निगरानी में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि चार बैटरी चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चार बैटरियां बरामद हुई है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
