आरोपी सगा भाई गिरफ्तार
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। शुक्रवार को बिसवां थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अनन्तपुर गौशाला में काम करने वाले दो सगे भाईयों राजकुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र महावीर तथा रामसेवक पुत्र महावीर निवासी शिवथाना थाना मानपुर के मध्य पुराने मुकदमेबाजी को लेकर विवाद हो गया जिसमें रामसेवक ने अपने भाई राजकुमार तथा उनके पुत्र उमेश उम्र 25 वर्ष के ऊपर चाकू से प्रहार कर दिया जिससे राजकुमार के सीने व हाथ पर तथा उमेश के सीने में चोटें आयी हैं। घायल राजकुमार व उमेश को इलाज के लिए सीएचसी बिसवां में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया परन्तु रास्ते में ही राजकुमार की मृत्यु हो गयी। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा चुका है।
मृतक के पुत्र उमेश द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा मुख्य आरोपी रामसेवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
