खबर दृष्टिकोण
संदना/सीतापुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में घटित घटनाओ को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टीमे गठित कर घटनाओं के अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है। गुरुवार को 4 शिक्षिकायें थाना मिश्रिख क्षेत्र से विद्यालय बन्द होने के पश्चात कार से लखनऊ जा रही थी तभी थाना संदना के ग्राम कोनीघाट के पास बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर 4 व्यक्ति कुलदीप पुत्र मुरली रैदास ,सुन्दरलाल पुत्र राम किशुन ,विमल पुत्र नन्दा, शिवम पुत्र जयपाल निवासी भरौना थाना संदना ने उनकी कार पर कड़े से वार कर दिया जिससे उनकी कार का शीशा टूट गया तथा शिक्षिका मनीषा को सामान्य चोट आयी जिनका उपचार कराया जा चुका है तथा थाना संदना पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में थाना संदना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग में वांछित सभी 4 आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करके जेल भेज दिया गया है।