खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता, अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 02 अन्तर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशांदेही पर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलें, एक मोटर साइकिल का इंजन व एक ई-रिक्शा भी बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली नगर ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों से मोटर साइकिलों को चुराकर दूसरे जनपदों में सस्ते दामों में बेच दिया जाता है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा करीब 15 दिन पहले थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चन्नापुर लैन से ई-रिक्शा व मोटर साइकिल चोरी की गयी थी तथा चोरी की गई मोटर साइकिल का इंजन खोलकर बेंचने जा रहे थे। अभियुक्तगण द्वारा कुछ मोटर साइकिलों को खोलकर उनके पुर्जे व इंजन लोगों को सस्ते दामों पर बेंच दिया जाता है तथा मोटर साइकिल का नम्बर बदलकर चलाते हैं।