Breaking News

ज्वैलर्स से ठगी कर सोना लेकर फरार हुए दो ठग गिरफ्तार, माल बरामद

 

 

ठगी का माल बेचने की फिराक में थे शातिर, चौक पुलिस ने किया पर्दाफाश

संवाददाता लखनऊ

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर्स की दुकान पर काम करने वाले दो शातिर ठगों को चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विदित हो कि दोनों शातिर ज्वैलर्स की दुकान से सोना लेकर फरार हो गए थे। इस बाबत पीड़ित ने थाना चौक में ठगी का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर चौक के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों ठगों को पक्का पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से ठगी के माल में 45 अदद पीली धातु टुकड़े ( 74 ग्राम ), 22 अदद पीली धातु काटन/अवशेष ( 10 ग्राम ) समेत दस हजार रुपए नगद व दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्त में आये आरोपियों की पहचान अंकित मल्होत्रा निवासी 448/20ख नगरिया ठाकुरगंज व आदर्श श्रीवास्तव निवासी 433/44 सआदतगंज के रूप में हुई।

 

झुमकी बनाने को दिया था सोना

 

एसीपी चौक राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों आरोपी पार्टनरशिप में लक्ष्मण शुक्ला के यहाँ काम करते थे। लक्ष्मण उन दोनों को सोना देता था जिससे वह आभूषण बनाते थे और कारीगरी में मिले कमीशन को दोनों बराबर बाँट लेते थे। आरोपी अंकित ने बताया कि लक्ष्मण ने दोनों को 320 ग्राम सोना दिया था जिसकी झुमकियाँ बननी थी। इस सोने से कुछ झुमकियो के हिस्से तैयार भी हो गए थे लेकिन पूरी झुमकियाँ नही बन पाई थी। इसी बीच दोनों के मन मे खोट आ गया और वे लक्ष्मण के यहाँ काम छोड़कर सोना लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने सोने में से कुछ सोना अनिल कुमार माणे की शाहजहांपुर स्थित ए वन गोल्ड दुकान में बेच दिया। बेचे गए सोने से मिली रकम को दोनों आधा आधा बांटकर अपना खर्चा चला रहे थे। इसी बीच सोना बेच मिले पैसे खत्म होने लगे तो आरोपी बचा हुआ सोना बेचने के लिए फिर शाहजहांपुर जाने की फिराक में थे। मंगलवार शाम 7:50 बजे जब आरोपीगण जाने की फिराक में थे तभी इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में गठित टीम ने साइबर सेल की मदद से दोनों को पक्का पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से बरामद पीली धातु टुकड़ो व काटन/अवशेष की अनुमानित कीमत साढ़े पाँच लाख बताई जा रही है। डीसीपी चौक दुर्गेश कुमार ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये इनाम देने का ऐलान किया है।

About Author@kd

Check Also

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो सगी बहनों की मौत एक किशोरी गम्भीर रूप से हुई घायल 

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में दो सगी बहनों की एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!