खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि जनपद में विद्यालयी वाहनों के नाम पंजीकृत 641 वाहनों में से 86 वाहनों द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया गया था, जिनमें से 33 विद्यालयी वाहनों द्वारा फिटनेस पूर्ण कर ली गयी है तथा 11 वाहनें विद्यालय वाहनों की आयु पूर्ण हो चुकी है जो विद्यालय में बच्चों के आवागमन के लिए उपयुक्त नहीं है। शेष 36 विद्यालयी वाहनों के प्रति कार्यालय स्तर पर बार-बार पंजीकृत डाक नोटिस जारी कर दी गयी तथा कार्यालय लिपिक द्वारा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करने पर भी उपरोक्त वाहनों द्वारा फिटनेस नही करायी गयी है।
उन्होंने बताया कि उक्त सभी आयु पूर्ण हो चुके 11 वाहनों एवं 36 फिटनेस समाप्त वाहनों का कार्यालय स्तर पर पंजीयन निलम्बन की कार्यवाही कर दी गयी है।
इन वाहनों का संचालन न किये जाने के लिए समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं समस्त थानाध्यक्षों को यथावश्यक निर्देश दिये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक सीतापुर को सम्बोधित पत्र प्रेषित किया गया है।
