खबर दृष्टिकोण संवाददाता
लखनऊ में नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीति अपने चरम पर ऐसे मे राजनीतिक पंडित अपने अलग अलग कयास लगा रहे हैं परंतु लखनऊ में कुछ वार्ड ऐसे भी जिसमें जनता पुराने पार्षदों को बख्शने के मूड बिल्कुल में नहीं है, ऐसा ही एक वार्ड है फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय जिसमें वैसे तो कई प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं परंतु इन सभी में सबसे लोकप्रिय और जनता की पहली पसंद बने हैं “युवा समाजसेवी व गौ सेवक रवि गांधी” यह इसलिए भी है क्यूंकि रवि 24 घण्टे जनता के हितों के लिए जनता के मध्य समर्पित भाव से सेवा में लगे रहते हैं और इसके साथ ही सनातन धर्म की प्रमुख धरोहर व पूज्यनीय गौ माता की सेवा भी करते हैं इससे रवि गांधी जनता के और भी प्रिय बने हुए हैं
आज रवि गांधी के फैजुल्लागंज स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक हुई जिसमें क्षेत्रवासियों ने रवि गांधी को अपने प्रत्याशी के रूप मे चुना और साथ ही बढ़ चढ़ कर सहयोग करने का भी आश्वासन दिया ऐसे में रवि गांधी की लोकप्रियता में इजाफा तो हुआ ही साथ ही श्री गांधी को फैजुल्लागंज द्वितीय के एक युवा नेता और पार्षद पद का सबसे मजबूत दावेदार कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी
परंतु ये राजनीति सह मात का खेल होती है और जनता ही जनार्दन होती है, देखना यह होगा कि कौन जनता के दिल को जीत कर इस चुनावी समर में बाज़ी मार ले जाएगा!!
