खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में इस बार 22 परीक्षा केंद्र कम कर दिए गए हैं। इस बार केवल आठ केंद्रों पर 35,200 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पिछली बार की तुलना में 20,960 कम अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इस बार परीक्षा पांच दिन होगी।
इससे पहले 17 व 18 फरवरी 24 को चार पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा हुई थी। शहर व खैराबाद इलाके में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर 56,160 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थीं लेकिन पेपर लीक हो जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब नए सिरे से परीक्षा हो रही है। इस बार दो दिन की बजाए पांच दिन परीक्षा चलेगी। जिले में 23, 24 व 25 लगातार तीन दिन परीक्षा होगी।
उसके चार दिन बाद 30 व 31 अगस्त को परीक्षा कराई जाएगी। प्रत्येक पाली में 3,520 अभ्यर्थी शामिल किए जाएंगे। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभ्यर्थियों का अलॉटमेंट होना बाकी है। इनके लिए शहर मुख्यालय के 10 किलोमीटर दायरे में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर पांच दिन दो-दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। इस बार 22 परीक्षा केंद्र कम हुए हैं। साथ ही 20,960 विद्यार्थी कम ही शामिल होंगे।
करीब 300 लगाए जाएंगे शिक्षक
आठ केंद्रों पर आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में करीब 300 शिक्षक लगाए जाएंगे। इनमें 217 बेसिक शिक्षा विभाग से लिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य शिक्षक माध्यमिक शिक्षा विभाग से होंगे। इन शिक्षकों की केंद्रवार ड्यूटी लगा दी गई है। इन्हें 22 अगस्त को आवंटित केंद्र पर हाजिरी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। शिक्षकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।
डॉ. राजेंद्र सिंह, डीआईओएस