_पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से सरकार की हुई थी किरकिरी_
खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में 23,24,25 और 30, 31 अगस्त को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से पूर्ण शुचिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए राजकीय बालिका इण्टर कालेज सतरिख, राजकीय इण्टर कालेज बरौली (जाटा) बाराबंकी, श्री बालिका इण्टर कालेज बाराबंकी, जमील-उर्र रहमान किदवई, इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कालेज व जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल पीजी कालेज आदि परीक्षा केन्द्रों पर स्थित स्ट्रांग रूम व सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया गया। विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में कोई कमी या त्रुटि न होने पाये इसके लिए जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर स्वयं कमान संभाल रखी है और इसके लिए सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेटों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एलर्ट रहने के लिए बोला गया है।