मृत सिपाही के माथे में फंसी बुलेट बमुश्किल से मिला ऑपरेशन बाद निकला बुलेट
परिजनों का आरोप साले ने सिपाही को उतारा मौत के घाट
देर शाम पोस्टमार्टम बाद दंपत्ति का शव पहुंचा कल्ली पश्चिम
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर क्षेत्र के हसनापुर आजाद नगर में शुक्रवार रात सिपाही द्वारा मायके में अपनी पत्नी को गोली मार हत्या के बाद खुद को गोली मार लेने के मामले में मचे हड़कंप के बाद पुलिस ने मृतक पति पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था | पीएम हॉउस में पोस्टमार्टम के दौरान सिपाही के दिमाग में लगी गोली को तलाशना टेढ़ी खीर हो गया था जिसके लिए कई बार सिपाही के दिमाग का एक्सरे किया गया करीब 3:30 बजे बुलेट धंसे होने की पुष्टि हुई जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन कर धंसी बुलेट को बाहर निकाला गया और शव का पोस्टमार्टम संभव हो सका | वहीं पोस्टमार्टम हॉउस पर मृतक सिपाही के परिजनों ने मृतका के भाइयो पर गोली मार हत्या कर देने का आरोप लगाया है आरोप था कि उनके बेटे ने अपने ससुराल में अपनी पत्नी को गोली मारी थी जिसके बाद साले ने गुस्से में आकर उनके बेटे को गोली मार हत्या कर दी | फिलहाल ससुरालीजन पोटस्मार्टम बाद अपने बेटे और बहु का शव अंतिम क्रिया के लिए अपने गाँव कल्ली पश्चिम ले गए | बता दे कि कृष्णा नगर आजाद नगर के हसनापुर में कानपुर में सिपाही पद पर तैनात सर्वेश पुत्र हरिद्वार अपनी पत्नी मीरा एवं आठ वर्षीय मासूम बच्चे के साथ शाम करीब 6:30 बजे अपने ससुराल पहुंचा था | जहाँ अपनी सास सरस्वती देवी के सामने मकान के प्रथम तल पर 32 बोर की रिवाल्वर से अपनी पत्नी मीरा की कनपटी पर सटा गोली मार दिया और फिर मकान के दूसरे तल पर बने कमरे में खुद को माथे पर गोली मार दिया इस घटना से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया था सुचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस संग पुलिस के ऊंच अधिकारियो ने पहुँच मौका मुआयना किया | गोलीकांड से घायल दंपत्ति को लोकबंधु अस्पताल भेजा गया था जहाँ डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया था और सिपाही की ट्रामा में मौत हुई थी |
संदेह पर पत्नी को मारी थी गोली
मृतका मीरा लखनऊ जीपीओ में बाबू पद पर कार्यरत थी और सर्वेश यूपी पुलिस में 2011 बैच का सिपाही थी और वर्तमान में कानपुर में तैनात था | सूत्रों की माने तो मृतका का प्रेम सम्बन्ध किसी और से था जिसकारण उसकी अपनी गृहस्थी बन नहीं पा रही थी | पति हमेशा अपनी पत्नी पर संदेह करता था | अनुमान है कि घटना वाले दिन भी इसी संदेह को लेकर विवाद हो गया था और सर्वेश अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया और पास से असलहा निकाल पत्नी पर फायर झोंक दिया |
