प्रदर्शन दौरान किसी सक्षम अधिकारी के न पहुँचने पर किया पुलिस महानिदेशक कार्यालय के कूच
कूच से मचा हड़कंप मौके पर पहुंचे एडीसीपी पूर्वी ने ज्ञापन के साथ कार्यवाई का दिया आश्वासन |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र के सालेह नगर स्थित किसान यूनियन कार्यालय पर किसान नेता अमर लोधी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में एकत्र किसान दोपहर 12:00 बजे से कार्यालय प्रांगण में पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे लेकिन देरशाम तक धरनारत किसानो से मिलने महकमे का कोई सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचा जिससे किसान आक्रोशित हो गए और शाम समय डीजीपी कार्यालय का घेराव करने के लिए लाठी डंडे संग कूच कर गए | कूच की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में आशियाना पुलिस बल ने सालेह नगर तिराहे पर किसानो के जत्थे को रोक लिया और कूच की सूचना अधिकारियो को दी गई | सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने किसान पदाधिकारियों से वार्ता की और कार्यवाई का आश्वासन दिए इस दौरान किसान पदाधिकारियों ने मांगो का ज्ञापन पुलिस अधिकारी को सौपा कार्यवाई के आश्वासन के बाद किसानो का गुस्सा शांत हुआ और अपने प्रदर्शन को समाप्त किया | प्रदेश अध्यक्ष अमर लोधी ने बताया कि उनके संगठन के अमेठी जिलाध्यक्ष शिव बहादुर के जामो स्थित जिला कार्यालय पर बीते 13 अगस्त को जायस थाने के थाना प्रभारी ने अपने टीम साथ उनके गैरमौजूदगी में कार्यालय पर पहुँच सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया था और कार्यालय में रखा एक लाख रुपया भूसा ढोने वाली गाडी ड्रम और चार पांच मोबाईल फोन आदि सामान अपने कस्टडी में ले लिया था और उनके बड़े भाई और छोटे भाई समेत एक रिस्तेदार को हिरासत में ले अपने थाने ले गए थे इस दौरान महिलाओ से भी अभद्रता की गई थी जियकी जानकारी होने पर किसान नेता अपने स्थानीय थाने पर मामले की जानकारी ली लेकिन पुलिस अनभिज्ञता जताया जब जायस थाने का घेराव किया तो वहां तैनात अतिरिक्त निरीक्षक सीताराम यादव मामला निपटने के लिए दो लाख रुपये की मांग करने लगे | किसान नेता ने कहा कि दोषी इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस कर्मियों को त्वरित बर्खास्त किया जाये और उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जाए |