Breaking News

सम्पूर्ण समाधान दिवस… म‌ऊ में बनी मानक विहीन सड़क तीन माह में उखड़ी,डीएम से शिकायत

 

(मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में तीन माह पहले बना मानक विहीन सीसी मार्ग तीन माह में उखड़ने लगा,डीएम ने सभासद की शिकायत पर एसडीएम को जांच कराकर कार्यवाही के लिये मांगी रिपोट)

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को शिकायती पत्र देते हुये भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी ने बताया नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ गांव में 30लाख 50हजार रूपये की लागत से सीएम नगर सृजन योजना से सीसी रोड व नाली निर्माण कार्यदायी संस्था पीएस एस ट्रेडिंग कम्पनी के द्वारा किया गया था, मानको को दरकिनार कर बनाया गया सीसी मार्ग तीन महीने में उखड़ने लगा ही।सभासद ने उच्चा स्तरीय जांच कराकर मानक विहिन सड़क बना‌ने वाली कार्यदायी संस्था समेत अधिकारियो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।डीएम ने एसडीएम को टीम गठित कर सीसी मार्ग के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांचकराकर कार्यवाही के लिये रिपोट मांगी है।दूसरी शिकायत गौरा गांव के दर्जनो ग्रामीणो ने करते हुये बताया उनके गांव के बीचो बीच स्थित तालाब में जलभराव के चलते रास्तो पर भी गंदा पानी भरा रहता है,जिसके चलते पूजा अर्चना के लिये दूला माता मंदिर में आने जाने में ग्रामीणो को रास्ते में भरे गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है,वही तालाब में गंदगी अत्यधिक होने से बारिश के मौसम में संक्रमण फैलने का भी खतरा बना हुआ है,बीते सालो में तालाब के पानी की निकासी के लिये नाला बनवाये जाने के लिये ईओ से लेकर चेयरमैन तक से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी,ग्रामीणो ने कहा अब तक आधा दर्जन से अधिक समाधान दिवसो में भी शिकायत कर चुके है।डीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये ईओ को फटकार लगाते हुये जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत इरफान अब्बासी निवासी अमेठी ने करते हुये बताया अमेठी नगर पंचायत के वार्ड बगंला में स्थित सरकारी नाले की मिट्टी से पटाई कर पक्का निर्माण कर मो०सईद ने दुकान बना ली।नाले पर अवैध निर्माण की ईओ,उपजिलाधिकारी समेत सम्पूर्ण समाधान दिवसो में कई शिकायतो के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी।एसडीएम ने नायाब तहसीलदार व ईओ नाले पर कराये गये अवैध निर्माण को जांच कर हटाने के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।

 

शिकायतो को गम्भीरता से संज्ञान लेकर करे निस्तारण:डीएम

समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने अधिकारियों को निर्देश दिए ऐसे प्रकरण जो तहसील दिवसों और जन सुनवाई में बार बार आते है उनका गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और अगर प्रकरण निस्तारण योग्य है उसको तत्काल निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी अपने कार्यालय की कार्यप्रणाली को बदले और ऐसी व्यवस्था बनाए की शिकायतकर्ता को दुबारा उसी शिकायत के लिए कार्यालय आना ना पड़े। उन्होंने लेखपालों और कानूनगो से संवाद करते हुए बताया गया की सभी तहसीलों में भी ई आफिस प्रणाली लागू की जा रही है। सभी लेखपाल और कानूनगो के लिए ट्रेनिंग सेशन का भी आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लेखपालों और कानूनगो को ई आफिस प्रणाली के महत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गी।डीएम ने कहा तहसील के किसी भी कार्यालय या अधिकारियो समेत राजस्वकर्मियो के पास कोई भी प्राइवेट व्यक्ति के काम करने की शिकायत मिली तो कड़ी कार्यवाही करते हुये सम्बंधित को नौकरी से बर्खास्त किया जायेगा।

 

 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बाजार दरों पर जमीनो का मुआवजा दिये जाने की मांग.

मोहनलालगंज तहसील में दो दर्जन से अधिक गांव के किसानों की जमीनों का एलडीए द्वारा अधिग्रहण की अधिसूचना को लेकर शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी की अगुवाई में किसानों ने अधिग्रहण के दायरे में आ रही भूमि का सर्किल रेट के बजाए बाजार दरों पर मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भूमिहीन होने वाले किसानों के परिवार को सरकारी नौकरी देने समेत मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन डीएम सूर्यपाल गंगवार को सौंपकर मांगें पूरी कराने की मांग की।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!