डुग्गी पिटवाकर गिरोहबंद अधिनियम के अंतर्गत कुर्की की कार्रवाई
सीओ सिटी, नायब तहसीलदार , गंगाघाट कोतवाल समेत पुलिस फोर्स व लेखपाल और कानूनगो मौजूद रहे
लगभग एक घंटे तक कार्रवाई चलती रही
उन्नाव, । जिला प्रशासन ने मंगलवार शाम को गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आजादमार्ग पर रहने वाले एक गैंगस्टर व भूमाफिया की चार करोड़ 27 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है। एसडीएम सत्यप्रिय ने बताया कि भूमाफिया बीरबल गुजराती ने बिना किसी स्त्रोत के अवैध कब्जा व अवैध तरीके से चार करोड़ 27 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की है। जिसपर तीन स्थानों में खैराहा एहतमाली व नेतुआ और कटहा दलनारायनपुर में डुग्गी पिटवाकर गिरोहबंद अधिनियम के अंतर्गत कुर्की की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान सीओ सिटी कृपाशंकर, नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा, गंगाघाट कोतवाल जेबी पांडेय समेत पुलिस फोर्स व लेखपाल और कानूनगो मौजूद रहे।गंगाघाट कोतवाल जेबी पांडेय ने बताया कि गैंगस्टर व भूमाफिया बीरबल गुजराती पर दस आपराधिक अभियोग दर्ज हैं। जिसमें अधिकांश मामले भूमि कब्जे से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर यह भूमाफिया चिह्नित है।भू-माफिया की आदाजमार्ग स्थित संपत्ति में डुग्गी पिटवाकर कराई गई कुर्की की कार्रवाई देखने के लिए तमाशाइयों की भीड़ लगी रही। पुलिस फोर्स देखकर आवागमन करने वाले राहगीर भी रुककर कार्रवाई देखते रहे। आजादमार्ग पर लगभग एक घंटे तक कार्रवाई चलती रही।
