खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र में रविवार को लापता 70 वर्षीय बुजुर्ग वीरेंद्र नरूला की गुमसुदगी मामले में पुलिस हत्यारोपी किरायेदारों की निशानदेही पर मंगलवार से ही सुल्तानपुर रोड से निकली नहर में तलाश में जुटी रही लेकिन मृतक के शव को तलाशने में पुलिस बुधवार को भी नाकाम रही | फिलहाल पुलिस किरायेदार भाइयो के इकरारनामे के बाद हत्या की धारा बढ़ोत्तरी कर ली है | सूत्रों की माने तो बुजुर्ग रामनगर आलमबाग स्थित अपने मकान को बेचने के फिराक में थे लेकिन हत्यारोपी उसपर कब्ज़ा जमाये हुए थे और मकान को खाली नहीं कर रहे थे और कई माह से किराया भी देना बंद कर दिए थे | रविवार की अपराह्न बुजुर्ग वीरेंद्र एक ब्रोकर के साथ एक मकान खरीदार को मकान दिखाने के लिए अपने पुराने मकान गए थे जिसके बाद घर के बाहर ब्रोकर और खरीदार से बातचीत करने के बाद वापस अपने रामनगर के मकान में किराया लेने के लिए गए लेकिन वापस बाहर नहीं निकले और उनके बजाज बाइक घर के बाहर ही खड़ी रही जिसका सीसी टीवी फुटेज पुलिस को भी मिला है | बताते चले कि आशियाना क्षेत्र के एल्डिको उद्यान प्रथम हरमनी कॉलोनी में 70 वर्षीय बुजुर्ग वीरेंद्र नरूला अपनी पत्नी अमला के साथ रहते है | बुजुर्ग का एक मकान आलमबाग राम नगर में है जिसमे हरिवंश सिंह अपनी पत्नी बलजीत कौर और दो पुत्र सुखविंदर उर्फ विक्की और अजीत उर्फ टीटू के साथ विगत 14 वर्षो से किराये पर रह है | बुजुर्ग रविवार करीब दो बजे अपनी बाइक से अपने घर से आलमबाग स्थित अपने मकान पर गए थे और वापस घर नहीं लौटे | बेटे सिद्धार्थ की सूचना पर सोमवार को आशियाना पुलिस ने गुमसुदगी में मुकदमा दर्ज कर लिया था |
पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि लगातार सर्च अभियान जारी है अन्य जिलों में भी सूचित कर दिया गया है बुजुर्ग का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है हत्यारो ने बुजुर्ग के बाइक की निशानदेही दी है जल्द ही बाइक बरामद कर लिया जाएगा |