खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग ।आशियाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी को नया क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने खाते से हजारो रुपए ट्रांसफर कर लिया,पीड़ित ने तत्काल अपने बैंक को सूचना देते हुए, साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एम में रहने वाले अश्वनी कुमार गुप्ता के मुताबिक बीते 21 अप्रैल को दोपहर करीब 11 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया कि नया क्रेडिट कार्ड बनवाना है, फिर उसने व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर,डाउन लोड कराया, और पीड़ित का फोन हैक कर लिया और उसके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से, फोन पे रेन्टल के द्वारा 98940/ रूपया ट्रान्सफर कर लिया, तभी बैंक का फोन आया कि क्या आप ने पैसे ट्रान्सफर किये है, तो पीड़ित ने बैंक को बताया कि उनके साथ फ्राड हुआ है, पैसे रोक दिये जायें तथा कार्ड को ब्लाक कर दिया जाय। पीड़ित ने साइबर क्राइम 1930 में फोन से शिकायत दर्ज कर हजरतगंज साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। जिसके पश्चात आशियाना थाने पर पहुँच पुलिस से लिखित शिकायत की है | आशियाना पुलिस ने रविवार को आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |