खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र के सेक्टर आई में चोरो ने बुधवार रात्रि एसबीआई एटीएम कक्ष का बैक रूम का दरवाजा तोड़ उसमे रखे तीन बैटरी चोरी कर लिए | एटीएम गार्ड ने जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दे मुकदमा दर्ज कराया है | आशियाना क्षेत्र के सेक्टर आई में लगे एसबीआई एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्ड बँगला बाजार भदरुख निवासी विजय करन के अनुसार एटीएम पर उसकी डियूटी सुबह 11 से शाम 7 बजे तक रहती है रात्रि समय कोई गार्ड नहीं रहता है | बुधवार शाम वह डियूटी खत्म कर घर चला गया था अगले दिन सुबह जब वह डियूटी पहुंचा तो देखा कि कक्ष में बने बैक रूम का दरवाजा खुला व टुटा हुआ है और बैक रूम में रखी तीन बैटरी गायब है मौके पर एक प्लास भी पड़ा हुआ था जिसकी जानकारी उसने बैंक अधिकारियो को देते हुए आशियाना थाने पर पहुँच शिकायत की है | सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |