(पीड़िता का आरोप उसे बंधक बनाकर पिता-पुत्र ने खुद रेप करने के बाद किराये के कमरे में रख दोस्तो से भी कराया रेप,विरोध पर पीटा)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।आलमबाग थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने मोहनलालगंज पुलिस से शिकायत करते हुये बताया एक वर्ष पहले वो एक बिल्डर के आफिस में शानू के अंडर में काम करती थी,शानू ने उसका मोबाइल नम्बर कम्पनी में काम करने वाले अकील को दे दिया ओर अकील उसके मोबाइल पर फोन कर खुद को अखिल यादव बताकर उससे बात करने लगा तो उससे दोस्ती हो गयी।
8दिसम्बर2023 को
अकील ने अपने पिता खलील,इन्तजार अहमद के साथ मिलकर मेरे अनपढ होने का फायदा उठाकर नौकरी लगवाने का बहाने कचहरी ले जाकर वहा कई कागजो पर हस्ताक्षर करवा लिये ओर उसके बाद अपने घर पुरसेनी के नगर ले आया,जहां 17जनवरी को बंधक बनाकर रखा ओर अकील व उसके पिता खलील ने कई बार उसके साथ रेप किया ओर विरोध करने पर बुरी तरह मारा पीटा भी।जिसके बाद हरकशगढी में किराये पर कमरा लेकर उसे अकील ने वहा रख दिया,जहां पर अकील ने अपने दोस्तो इरफान व इन्तजार व एक अन्य को बुलाकर उसका रेप कराया ओर बदले में उनसे पैसे भी लिया ओर रोज इसका रेप कराने लगा।यहि नही जबरन धर्म परिवर्तन कराने के किये गोमांश खिलाकर रोजा रखने को भी बोलता था ओर मुंह खोलने पर पति व उसके परिवार की हत्या करने की भी धमकी देते थे।2जुलाई को अकील ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया।जिसके बाद अपने पति के पास वापस गयी।9अगस्त को अकील ने उसे फोन कर मोहनलालगंज बुलाया ओर एक बाग में लेकर जाकर रेप व अप्राकृतिक सम्बंध बनाने के बाद बुरी तरह पिटाई कर मौके से भाग निकला।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की शिकायत पर पांच नामजद समेत दो अज्ञात के विरूद्व रेप,आप्रकृतिक यौन सम्बंध बनाने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर अन्य आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।