Breaking News

पशु खोलने घुसे चोरों को ग्रामीणों ने जमकर धुना

 

 

अलीगढ़ : अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव मिर्जा चांदपुर में शुक्रवार रात पशुओं खोलने घेर में घुसे चार चोरों को गृह स्वामी के स्वजन के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। चोरो ने अकराबाद थाना क्षेत्र के अलावा जनपद हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र सहित कई जगह हुई चोरी की घटनाओं में शामिल होना बताया है। पुलिस उनसे अभी पूछताछ में जुटी है।गांव मिर्जा चांदपुर निवासी शफीक गुरुवार को किसी काम से बाहर गए थे। घर पर पत्नी व बच्चे थे। शुक्रवार को आधी राम के बाद चार पशु चोर छत के रास्ते उनके घर के एक ओर बने घेर में घुस गए और वहां बंधे चार कीमती बकरों को खोलने लगे। तभी बकरे जोर जोर से चिल्लाने लगे। बकरों की आवाज सुन घर में सो रही बच्ची अनम की आंख खुल गई। अनजान लोगों को घेर में देख उसकी चीख निकल गई। बच्ची की आवाज सुन मां बाहर आई। उसने चोरों को ा देखा तो शोर मचा दिया। चीखपुकार सुन तमाम ग्रामीण आ गए और मकान को घेर लिया। तभी कुछ युवकों ने घेर में घुसकर चारों चोरों को दबोच लिया। उनकी जमकर धुनाई करते हुए कमरे में बंद कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी। एसओ विनोद कुमार मिश्रा मयफोर्स सुबह समय करीब सात बजे गांव पहुंचे और चोरों को थाने भेजा। एसओ ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने अपने नाम अनीस निवासी बहादुरगंज कस्बा व थाना खैर, हाल निवासी मदीना कालोनी भुजपुरा अलीगढ़, आकिल, बबली निवासी बुढ़ासी थाना हरदुआगंज, नन्हे निवासी अनार का नगला मंदिर के सामने कोतवाली ऊपर कोट अलीगढ़ बताया। एसओ ने बताया कि अभी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। उन्होंने आसपास के अन्य थाना क्षेत्रों में भी तमाम पशुओं की चोरी व अन्य वारदात करना स्वीकारा है। आकिल पर 22 व बबली पर 27 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो सगी बहनों की मौत एक किशोरी गम्भीर रूप से हुई घायल 

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में दो सगी बहनों की एक …

error: Content is protected !!