खबर दृष्टिकोण
संवाददाता दिवाकर मिश्रा फतेहपुर
फतेहपुर।फतेहपुर काकोरी देव एक्शन के सौ वर्ष पूरे होने पर शौर्य गाथा बया की जा रही है। शुक्रवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रकतदान शिविर लगाकर देश में रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए रक्तदान किया गया। सीएमओ डा. राजीव जयन गिरि और सीएमएस डा. प्रधाकांत ने स्वयं रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कुल 12 कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
सीएमओ ने रक्तदान की महत्ता बलाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि रक्तदान करता है तो सिर्फ एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि चार लोगों की जिंदगी बचाते में सहायता करता है। क्योंकि एक यूनिट रक्त से चार तरह के कंपोनेंट निकलते हैं, जो गंभीर लोगों के जीवन बचाने में काम आते हैं। सीएमएस ने कहा
• एक व्यक्ति के रक्तदान से बचती चार जिंदगियां बचेगीकि रक्तदान से कमजोरी आने की बात सिर्फ भ्रांति ही है, इससे कोई कभी नहीं होती है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान शिविर में डाक्टर नीतीश कुमार, अवनी शर्मा, डा. अशी टंडन, डा. रितिक छाबड़ा, मंगला प्रसाद, अनिकेत सिंह, अनुराग बाजपेई तथा हीरा लाल व रोहित उमराव एडवोकेट ने रक्तदान किया। इस मौके पर डा. चंद्रावती, डा. शिवम, डा. अनुज, अशोक शुक्ला, ब्रज किशोर, दीपाली वर्मा, नरेंद्र सिंह, गोविंद प्रसाद सिंह, अजय सिंह, पूजा तिवारी, गुरमीत सिंह, शशि प्रकाश दिवाकर मिश्रा एडवोकेट फूल सिंह मौर्य सुनील मौर्य एडवोकेट विपिन यादव आदि लोग मौजूद रहे