खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के तत्वाधान में श्री त्यागी बाबा के संरक्षण में आयोजित होने वाली भव्य कावड़ यात्रा एवं विशाल भंडारे की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में लहरपुर स्थित खेमकरन इंटर कालेज में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आयोजक मंडल के सदस्यों से उनके द्वारा अभी तक की गई तैयारियों के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रशासन के स्तर से वांछित सहयोग के विषय में जानकारी भी ली। जिलाधिकारी ने आयोजक मंडल के सदस्यों से अपेक्षा की कि अपेक्षित तैयारियां समय से पूर्ण की जाये। उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कावड़ यात्रा, विश्राम स्थलों एवं भंडारे के स्थलों में चिकित्सा टीमों, एंबुलेस एवं चिकित्सा शिविरों का प्रभावी प्रबंध आवश्यक दवाओं के साथ रखा जाना सुनिश्चित किया जाये। जल लेने के स्थलों पर बेरीकेटिंग, संकेतक सहित अन्य सुरक्षा के लिए अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। संबंधित मार्गों पर सफाई एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाये। विश्राम स्थलों पर सफाई, प्रकाश एवं पार्किंग के लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पुलिस के प्रबंध में विषय में जानकारी देते हुए अपेक्षा की कि पूरे अनुशासन के साथ सभी कार्यक्रम आयोजित कराएं जाय। कानून व्यवस्था से संबंधित किसी भी विषय को तत्काल पुलिस,प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में लाया, जिससे त्वरित कार्यवाही हो सके। उन्होंने बताया कि संपूर्ण आयोजन के दौरान सुरक्षा का पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम, जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा हरपाल सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विशाल पोरवाल, सहित आयोजक मंडल के सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
