Breaking News

सपा नेता ने मुख्यमंत्री को भेजा मांग-पत्र

 

 

नवनिर्मित जिला अस्पताल का नाम “स्व० तेगाबाई खेतान” के नाम पर हो : शाहिद लारी

 

खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली

 

पडरौना, कुशीनगर । जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और सुविधाजनक बनाने हेतु बेहतर प्रयास किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जनपद में संयुक्त जिला अस्पताल को डेवलप कर मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। वहीं सुविधाओं के मद्देनजर पडरौना नगर में जिला अस्पताल को पुनर्स्थापित किया जाएगा। शीघ्र ही इस नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन भी होने वाला है।समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश महासचिव शाहिद लारी ने 8 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जनपद के पडरौना शहर में नवनिर्मित 50 बेड के अस्पताल का नामकरण “स्व० तेगाबाई खेतान” के नाम पर करने की मांग की है। शाहिद लारी ने अपने पत्र में कहा है कि वर्ष 1957 में तत्कालीन एमएलसी केदारनाथ खेतान ने अपनी माता स्व० तेगाबाई खेतान की स्मृति में यहां सरकारी अस्पताल के लिए भूमि दान की थी। खेतान परिवार के पूर्वजों ने जनपद के लिए अनेक सामाजिक योगदान किया जिसमें शुगर फैक्ट्री, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, धर्मशाला, विवाह भवन इत्यादि बनवाएं हैं। वर्तमान समय मे भी मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी महिला मंच द्वारा लगातार समाजसेवी कार्य किये जा रहे हैं। खेतान परिवार के सामाजिक महत्वपूर्ण योगदानों को बुलाया नहीं जा सकता इसलिए पडरौना के नवनिर्मित अस्पताल का नामकरण उनके नाम से किया जाना सराहनीय होगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!