खबर दृष्टिकोण वसीम खान
बुलन्दशहर स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव रानापुर में नहर में डूबे युवक के परिजनों ने नहर पटरी मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने एनडीआरएफ टीम के गोताखोरों को बुलाए जाने की मांग की। नहर में डूबे युवक की बहनों ने परिजनों के साथ मार्ग पर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया। रानापुर में एक युवक नहर में डूब गया युवक के नहर में डूबने की सूचना पर हड़कंप मच गया। भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्याना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रानापुर निवासी सुनील पुत्र मोतीराम लगभग 48 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूब गया। जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र मोतीराम गांव में अकेला रहता था। ग्रामीणों के अनुसार वह किसी कार्य के चलते नहर किनारे पर बैठा हुआ था। जहां सुनील संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया। युवक की डूबने की सूचना पर ग्रामीण मैं हड़कंप मच गया अगर सूचना पाकर मौका पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि युवक की तलाश के लिए गोताखोर बुलाए जा रहे हैं और युवक के माता-पिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। नहर में डूबे युवक के रिश्तेदारों का पता लगाया जा रहा है। जाम की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस पहुंच गई। एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह व कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम और कोतवाली प्रभारी ने गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और अधिकारियों ने मौके पर गोताखोर बुलवाकर तलाश कराए जाने की बात कही। एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गोताखोर बुलवाए गए हैं। युवक की तलाश कराई जा रही है। एसडीएम ने बताया कि सिंचाई विभाग को सूचना देकर पानी रुकवाया गया है। जल्द ही गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर ली जाएगी।
