ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के पूर्व सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के आव्हान पर भारत को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के तहत आगामी 9 अगस्त को राजधानी में परिवर्तन चौराहा (सुभाष चौक) से महात्मा गांधी प्रतिमा तक हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो अभियान को लेकर पैदल जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी। इस अभियान के तहत स्थानीय विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की तैयारियां जोरों से चल रही है।
नशा मुक्त आंदोलन, अभियान कौशल का के तहत समाज के युवाओं को नशे की आदतों से दूर रखने के लिए जागृत करने एवं नशा मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से पूर्व सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि देश कि युवा पीढ़ी में काफी तेजी से किसी न किसी रूप में नशा फैल रहा है जिससे उनका भविष्य अंधकार में होता जा रहा है यहां तक कि समय से पूर्व उनकी भयावह मृत्यु भी हो रही है। इसे रोकने के लिए उन्होंने नशा मुक्त समाज बनाने का बीड़ा उठाया है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2047 तक भारत को नशा मुक्त बनाने का आवाहन भी किया है जिससे दुनिया का सबसे समृद्ध एवं विकसित देश भारत होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य है आज के युवाओं को जागरुक कर आगामी 20 वर्ष बाद आने वाली पीढ़ी शत प्रतिशत नशा मुक्त होगी जिससे समाज के साथ देश का विकास होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा की जूम एप के माध्यम से वह प्रतिदिन सैकड़ो लोगों से वर्चुअल मीटिंग कर नशा मुक्ति अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और समय-समय पर नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाते हैं। इस अभियान के तहत आगामी 9 अगस्त को लखनऊ के परिवर्तन चौक (सुभाष चौक) से जीपीओ के सामने गांधी जी की प्रतिमा तक हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो का पैदल मार्च निकालेंगे जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से ढाई हजार लोगों के शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।