खबर दृष्टिकोण
मिश्रित /सीतापुर । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत जसरथपुर के आधा दर्जन तक ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रामपाल के नेतृत्व में एक शिकायती पत्र उपखंड अधिकारी विद्युत को देकर आरोप लगाया है कि ग्राम जसरथपुर में निजामू की बिल्डिंग दुकान से लेकर भट्ठा मोड़ तक बिजली के तार पेड़ों पर बंधे हुए हैं । यहां पर लगे खंभे पहले ही टूट चुके हैं । अभी तक विभाग द्वारा लगवाए नहीं गए हैं । जिससे विद्युत तारों को पेड़ों पर बांधकर विद्युत सप्लाई प्रदान की जा रही है । यह विद्युत तार इतने जर्जर हो चुके हैं कि प्रति दिन जलकर टूट जाते हैं । जिससे ग्रामीणों को को हर समय विद्युत करेंट का खतरा बना रहता है । ग्रामीणों का आरोप है कि इसके पहले वह कई बार उपखंड कार्यालय में सूचना दे चुके हैं । परंतु विद्युत जेई द्वारा विद्युत लाइन को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है । उनका आरोप है कि वर्तमान समय बरसात का मौसम चल रहा है । अगर विद्युत करेंट से कोई हादसा हो जाता है । तो इसके संपूर्ण जिम्मेदार विद्युत जेई को ही माना जाएगा । इस अवसर पर श्रीकांत , बिजेंदर ,दीपू , रमेश भदौरिया ,राधे , शिव बक्स सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहें ।