खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थानो को जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो की गुणवत्तापूर्ण जांच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जनसमस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया है।उक्त दिए गए निर्देशो के अनुपालन के क्रम में जनपद के समस्त सर्किल, थानो द्वारा प्राप्त ऑनलाइन प्रार्थना पत्रो का शीघ्र गुणवत्तापरक विधिक निस्तारण किया गया।
जिसके परिणामस्वरूप संपूर्ण प्रदेश में जनपद के कुल 18 थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश में प्राप्त स्थान खैराबाद 90 90 प्रदेश में प्रथम,संदना 90 90 प्रदेश में प्रथम
,सिधौली 90 90 प्रदेश में प्रथम,
मानपुर 90 90 प्रदेश में प्रथम, मिश्रिख 90 90 प्रदेश में प्रथम,
रामपुर कलां 90 90 प्रदेश में प्रथम,महिला थाना 90 90 प्रदेश में प्रथम,रेउसा 90 90 प्रदेश में प्रथम,तंबौर 90 90 प्रदेश में प्रथम,पिसावां 90 90 प्रदेश में प्रथम,मछरेहटा 90 90 प्रदेश में प्रथम,तालगांव 90 90 प्रदेश में प्रथम,हरगांव 90 90 प्रदेश में प्रथम,रामपुरमथुरा 90 90 प्रदेश में प्रथम, अटरिया 90 90 प्रदेश में प्रथम,कोतवाली नगर 90 90 प्रदेश में प्रथम,नैमिषारण्य 90 90 प्रदेश में प्रथम,इमलिया सुल्तानपुर 90 90 प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है।