रायबरेली। एसडीएम के आदेश को अनदेखा करती लालगंज बीडीओ पूरा मामला है महा खेड़ा गांव का है 2 फरवरी से चल रहे विवाद में नाली का जिसमें एसडीएम लालगंज ने एक नक्शा बनवाया नक्शा के आधार पर आदेश जारी किया आदेश में नाली की दिशा पश्चिम को जाए और उसी आदेश को नहीं मानती लालगंज बीडीओ उन्होंने कहा ऐसे आदेश तो बदले जाते जिससे प्रार्थी को शासन प्रशासन से विश्वास उठता नजर आ रहा है एक तरफ शासन के मुखिया योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को निर्देश देते आ रहे हैं कि जनहित मैं उठी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए मामला 2 फरवरी से चल रहा है अभी तक मामले को कोई अधिकारी संज्ञान में ना लेते हुए 2 फरवरी से आज तक आरसीसी के ऊपर पानी का भराव है गांव के लोगों को आने जाने से दिक्कत है।शासन-प्रशासन कान में अंगुलिया डाले बैठा है प्रार्थी कन्हैया लाल यादव ने बताया है कि कि कई बार हम थाना दिवस और तहसील दिवस में एप्लीकेशन दिया अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई प्रार्थी का कहना है कि जब एसडीएम साहब ने आदेश जारी किया तो उस आदेश को क्यों नहीं माना जा रहा दबंगों द्वारा नाली को विपरीत दिशा में बहाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है महा खेड़ा प्रधान की इस तरह गुंडई में उतारू हुआ अब्दुल नसीम ना उसके आगे एसडीएम ना उसके सामने कोई प्रशासन वह अपनी मनमानी कर रहा है देखना है कि अब प्रशासन क्या कार्रवाई प्रधान के ऊपर करता है।