खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए जनपद पुलिस को वृहद एवं सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है।
उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में मंगलवार को क्षेत्राधिकारी बिसवां उदय राज सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त छोटू पुत्र रमेश यादव निवासी मोहल्ला झज्झर थाना बिसवां को चम्पादेवी स्कूल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के पास से थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत चोरी की गयी मोटरसाइकिल UP 34 AW 5818 सुपर स्पेलेंण्डर बरामद हुई है। अभियुक्त द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मोटरसाइकिल चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की गयी है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर प्राप्त साक्ष्यों,तथ्यों के आधार पर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।