कदौरा – अब बिजली कनेक्शन के मामलों में भी नो योर कस्टमर अर्थात केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है। अभी तक सिर्फ बैंक खातों और रसोई गैस के कनेक्शन जारी रखने के लिए ही यह अनिवार्य हुआ करता था। लेकिन अब इसको बिजली के मामलों में भी अनिवार्य कर दिया गया है। इससे बिजली संबंधित सभी जानकारियां उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल नंबर पर दी जा सकेंगी। उपखंड क्षेत्र में 18 हजार पांच सौ 63 उपभोक्ता है। जिसमे सैकड़ों उपभोक्तओ की केवाईसी हो चुकी है। लेकिन अभी तक हजारों उपभोक्ताओ की केवाईसी होनी बाकी है। इसकी जिम्मेदारी मीटर रीडर लाइनमैनो को दी गई है। केवाईसी होने के बाद बिजली के बिल में उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर और ईमेल को अपडेट किया जा रहा है। इससे बिजली से संबंधित सभी जानकारी उपभोक्ताओं को समय-समय पर होती रहेंगी। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के निर्देश पर उपखंड अधिकारी राजेश पटेल ने विद्युत उपकेंद्रों के सभी लाइनमैनो और मीटर लीडरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 6500 सौ उपभोक्ताओं की केवाईसी हो चुकी है। उपभोक्ता चाहे तो खुद बिजली घर पर केवाईसी फार्म जमा कर सकते हैं।
केवाईसी से उपभोक्ताओ को होगा लाभ,
केवाईसी से सभी सुविधाएं हाईटेक हो जाएंगी। यदि ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में कनेक्शन के साथ मोबाइल नंबर या वाट्सएप नंबर अपडेट रहेगा। तो कस्टमर केयर पर कॉल करने के दौरान उपभोक्ताओ को अपनी कनेक्शन की आईडी नही बतानी पड़ेगी। किसी भी समस्या के निस्तारण की सूचना वाट्सएप नंबर पर मिल जाएगी। साथ ही बिजली के ब्रेक डाउन या बिजली के बाधित होने की हर पल की जानकारी उपभोक्ताओ को दी जाएगी।