आगरा, । आगरा में बुधवार को बदमाशों के दुस्साहस से सनसनी फैल गई। एत्माद्दौला थाने के पीछे अपाचे बाइक बदमाशों ने कारीगर की आंखों में मिर्च झोंक दी। उससे 32 किलो चांदी लूटकर भाग निकले। थाने के पीछे लूट की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कारीगर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके की नाकाबंदी कर चेकिंग की, लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आए।घटना तीसरे पहर करीब चार बजे की है।एत्माद्दौला के नवलगंज निवासी रिंकू पुत्र सोहन बाबू ठेके पर चांदी की पायल आदि बनाने का काम करते हैं। वह घर से एक्टिवा पर माल लेकर पार्टी को देने जीवनी मंडी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश आए। रिंकू की आंखों में मिर्च झोंक कर उसका थैला लूटकर भाग गए। जिसमें करीब 32 किलो चांदी बताई जा रही है।कारीगर के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां जुट गए। थाने के ठीक पीछे बदमाशों द्वारा दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने से अफरातफरी मच गई। जानकारी होने पर थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके की नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। मगर, बदमाश हाथ नहीं आए। वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया गया, आशंका है कि बदमाश पहले से रेकी कर रहे थे। सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा ने बताया कि घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। जिससे कि बदमाशों का सुराग लगाया जा सके।
