डम्फर की तेज़ रफ़्तार में शिकार हुए जीजा-साले, जीजा की मौके पर ही मौत होंगे साले की हालत गंभीर
खबर दृष्टिकोण बाराबंकी
संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर कोठी में तेज़ रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार जीजा साले को रौंद दिया। सड़क हादसे में जीजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि साले को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से ट्रामा सेंटर ज़िला अस्पताल रेफर किया गया है। शव को क़ब्ज़े में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाराबंकी-हैदरगढ़ रोड पर डम्फरों की स्पीड देखते ही बनती है कारण मिट्टी का खनन लेकिन मजाल है कि प्रशासन चूं तक कर दे। मन मारकर कोठी पुलिस दुर्घटना करने वाले डम्पर को क़ब्ज़े में लेकर विधिक कार्रवाई की बात कह रही है। कोठी थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी पवन कोरी (24) पुत्र राममिलन अपने बहनोई शेखर कोरी (35) पुत्र शिवकुमार निवासी कटरा बरादरी थाना बदोसराय के साथ दुर्घटना हुई। दोनों चिनहट थाना क्षेत्र के पक्का तालाब में वेल्डिंग का काम करता थे। बृहस्पतिवार की सुबह पवन की मां सुशीला देवी को करंट लगने की सूचना पर दोनों उन्हें देखने बाइक से घर जा रहे थे। हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग के कोठी चौराहे पर स्थित सिराज फर्नीचर की दुकान के समीप तेज़ रफ़्तार डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। डम्पर शेखर को रौंदते हुए आगे निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पवन को सीएचसी कोठी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।