खबर दृष्टिकोण संवाद
जौनपुर । बदलापुर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो ऑफिस में कार्यरत कानूनगो को जमीन की पैमाइश की रिपोर्ट लगाने के लिए एक किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने गुरुवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कानूनगो की गिरफ्तारी की सूचना पर तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। रजिस्टार कानूनगो ऑफिस के कर्मचारी कार्यालय में ताला बंद कर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक़ सुल्तानपुर गांव निवासी सुभाष निगम पुत्र स्व. प्यारेलाल निगम ने एंटी करप्शन वाराणसी की टीम से लिखित शिकायत किया था कि प्रार्थी द्वारा भूमि पैमाइश को लेकर एसडीएम के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर बदलापुर तहसील के रजिस्टार कानूनगो ऑफिस में कार्यरत कानूनगो सुभाष चंद्र के द्वारा भूमि पैमाइश करके फील्ड रिपोर्ट लगाए जाने के एवज में 10,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहे है। शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया। टीम के द्वारा गुरुवार को सुभाष निगम को रुपयों में केमिकल लगाकर कानूनगो के कार्यालय भेजा गया। कानूनगो के रुपये लेते ही एंटी करप्शन इंस्पेक्टर राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन की टीम ने कानूनगो सुभाष चंद्र को लेकर बक्शा थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई।