Breaking News

तहसील समाधान दिवस फरियादियों के प्रति रही अव्यवस्था

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा उन्नाव सनिवार को आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में दिखाअव्यवस्था का माहौल बताते चले कि पूर्व के तहसील समाधान दिवसों में आने वाले पीड़ित पीड़िताओं के द्वारा एक विन्डो में डबल सिकायती पत्र दिये जाते थे जहां बैठे कर्मचारियो के द्वारा पीड़ित के दोनों प्रार्थनापत्रों में तहसील दिवस को मोहर लगाकर रजिस्टर्ड न० अंकित कर उसको एक गुलाबी रंग की रसीद दी जाती थी फरियादी सीधे तहसील समाधान दिवस के प्रभारी अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी पीड़ा व्यक्त करता और कार्यवाही का भरोषा मिलते ही वह अपने गांव घर के लिये वापस हो जाता था परन्तु सनिवार के समाधान दिवस में विन्डों के भाहर एक मेज ओर कुर्सी डालकर कर्मचारी बैठे नजर आय जिन्हे पीड़ितों ने डबल डबल सिकायती पत्र दिया जिसपर उक्त कर्मचारी द्वारा समाधान दिवस की मोहर लगाकर एक सिकायती पत्र फरियादी को देकर बताया गया कि आप यह सिकायती पत्र प्रभारी अधिकारी समाधान दिवस के सामने लेजाकर प्रस्तुत करिये जाकर और बाद में आप को इस विन्डो से रसीद मिलेगी परन्तु दस बजे आने वाले फरियादियों को दो बजे तक रसीद उपलब्ध नही कराई गयी जिससे इस उमस भरी गरमी में पीड़ित फरियादियों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला।

About Author@kd

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!