रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव सनिवार को आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में दिखाअव्यवस्था का माहौल बताते चले कि पूर्व के तहसील समाधान दिवसों में आने वाले पीड़ित पीड़िताओं के द्वारा एक विन्डो में डबल सिकायती पत्र दिये जाते थे जहां बैठे कर्मचारियो के द्वारा पीड़ित के दोनों प्रार्थनापत्रों में तहसील दिवस को मोहर लगाकर रजिस्टर्ड न० अंकित कर उसको एक गुलाबी रंग की रसीद दी जाती थी फरियादी सीधे तहसील समाधान दिवस के प्रभारी अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी पीड़ा व्यक्त करता और कार्यवाही का भरोषा मिलते ही वह अपने गांव घर के लिये वापस हो जाता था परन्तु सनिवार के समाधान दिवस में विन्डों के भाहर एक मेज ओर कुर्सी डालकर कर्मचारी बैठे नजर आय जिन्हे पीड़ितों ने डबल डबल सिकायती पत्र दिया जिसपर उक्त कर्मचारी द्वारा समाधान दिवस की मोहर लगाकर एक सिकायती पत्र फरियादी को देकर बताया गया कि आप यह सिकायती पत्र प्रभारी अधिकारी समाधान दिवस के सामने लेजाकर प्रस्तुत करिये जाकर और बाद में आप को इस विन्डो से रसीद मिलेगी परन्तु दस बजे आने वाले फरियादियों को दो बजे तक रसीद उपलब्ध नही कराई गयी जिससे इस उमस भरी गरमी में पीड़ित फरियादियों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला।
