खबर दृष्टिकोण, अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र रामनगर में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। जहाँ घर जाने की हड़बड़ाहट में कक्षा 2 के छात्र को विद्यालय में ही बंद करके सभी अध्यापक घर चले गए। काफी देर बाद बच्चे के रोने की आवाज सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने अधिकारियों को मामले की दी। तब जाकर करीब 2 घंटे बाद पहुंची शिक्षामित्र ने ताला खोलकर बच्चे को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड रामनगर के प्राथमिक विद्यालय कुरथरा द्वितीय में अलीमुद्दीन का लगभग 7 वर्षीय पुत्र अरहान कक्षा 2 का छात्र है। सुबह पढ़ने के लिए स्कूल गया था। 02 बजे विद्यालय की छुट्टी होने पर सभी शिक्षक स्कूल बंद करके घर चले गए जबकि अरहान विद्यालय के अंदर ही रह गया। छुट्टी के बाद काफी देर तक जब अरहान घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। करीब 2 घंटे बाद स्कूल के अंदर से बच्चे के तेज तेज रोने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो अरहान को अंदर बन्द देख हैरान रह गए। ग्रामीणों ने अरहान के परिजनों को सूचना देने के बाद उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची करीब दो घंटे बाद पहुंची शिक्षामित्र ने विद्यालय का ताला खोलकर बच्चे को बाहर निकाला। गौरतलब यह है कि विद्यालय में चार शिक्षक मौजूद थे फिर भी छात्र विद्यालय के अंदर कैसे कैद हो गया। इस घटना से विद्यालय में तैनात शिक्षकों की घोर लापरवाही उजागर हो रही है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्रा का कहना है कि शिक्षकों को नोटिस जारी कर एक दिवस के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
