ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां कस्बे में बुद्ववार को बकाया बिलो के विद्युत कनेक्शन काटने गयी बिजली विभाग की टीम पर एक दबंग युवक इस कदर गुस्सा हो गया कि हाथो में डंडा लेकर मारपीट पर उतारू हो गया। जिसके बाद टीम बिना कनेक्शन काटे बैरंग लौटना पड़ा वही जेई ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की वहीं कुछ देर में ही सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो गया।जेई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्व सरकारी कार्य मे बाधा, मारपीट के प्रयास समेत कई धराओं में मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। निगोहां विधुत उपकेंद्र के जेई सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9 बजे वह अपनी टीम के साथ बकाया बिलो के बिजली कनेक्शन निगोहां कस्बे में काट रहे थे इस दौरान जब निगोहां कस्बे से सटे भगवानपुर निवासी श्याम लाल का बिल बकाया होने के चलते उनका बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे तो मौके पर मौजूद श्यामलाल का बेटा रमेश टीम से भीड़ गया ओर हाथो में डंडा व ईंट लेकर टीम पर हमला करने का प्रयास करते हुए अभद्रता करने हुये सरकारी कार्य करने से रोकने लगा।पूरी घटना का कुछ देर में ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया जिसमें आरोपित रमेश हाँथ में डंडा लेकर विधुत कर्मचारियों को धमकाते दिख रहा है।जिसके बाद बिना कनेक्शन काटे वहा से वापस चली गयी। जिसके बाद जेई ने निगोहां पुलिस से पूरे मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया जेई द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरु कर दी गयी है।