ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज विकासखंड के निगोहां ग्राम पंचायत के प्रधान अभयकान्त दीक्षित(टिंकू) ने बुद्ववार को अपने जन्मदिन पर युवाओ के साथ कस्बे में दर्जनो छायादार व फलदार वृक्षो का रोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।प्रधान अभय कान्त दीक्षित ने कहा पर्यावरण प्रदूषण की गंभीर स्थिति एवं मानव जीवन को सुखी समृद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण का विशेष महत्व है। मानव सभ्यता का उदय तथा इसका आरंभिक आश्रय भी प्रकृति (वन-वृक्ष) ही रहे है। प्राचीन काल से एक वृक्ष सौ वृक्ष के समान कहा जाता रहा है। यदि हम चाहते है कि हमारी यह धरती भविष्य में प्रदूषण रहित रहे तथा इस पर निवास करने वाला मानव सुखी व स्वथ्य बना रहे तो हमें पेड़ पौधों की रक्षा तथा वृक्षारोपण करना अत्यंत आवश्यक है।उन्होने अपने जन्मदिन पर गरीब परिवारो को कपड़े व मिठाई बांटे।



