Breaking News

खराब मौसम का असर, मुंबई, दुबई, पुणे से दिल्ली आने वाली विमान पहुंची लखनऊ वही लखनऊ की विमान पहुंची वाराणसी

 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

लखनऊ | खराब मौसम का असर पूरे देश की विमान सेवाओं पर पड़ा है। दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण दिल्ली जाने वाले तीन विमान डायवर्ट कर लखनऊ उतारे गये वही लखनऊ आने वाले एक विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। वही कई विमान अपने तय सयम से विलम्बित रहे। विमान डायवर्जन होने तथा लेटलतीफी के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।दुबई से दिल्ली आने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस की विमान संख्या एआई 918 अपने निर्धारित समय 13ः10 मिनट पर दिल्ली पहुँची लेकिन दिल्ली में कंजेक्शन व मौसम की खराबी के कारण विमान दिल्ली एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाने के बाद लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया, इसी तरह विस्तारा एयरलाइंस की पूने से दिल्ली जाने वाली विमान संख्या यूके998 जो कि 16ः55 पर दिल्ली पहुचती है लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर टैफिक कंट्रोल द्वारा परमीशन न मिलने के कारण यह विमान भी लखनऊ डायवर्ट कर दी गयी। इसी तरह मुम्बई से दिल्ली जाने वाली इण्डिगो की उडान संख्या 6ई882 जो कि शाम 17ः00 दिल्ली पहुँचती है दिल्ली पहुँचकर कई चक्कर काटने के बाद जब दिल्ली उतरने की परमीशन नहीं मिली तो इसे डायवर्ट कर लखनऊ उतारा गया।इसी तरह अचानक लखनऊ का मौसम खराब होने के कारण दिल्ली से दोपहर 1:10 बजे लखनऊ पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 2331 एयरपोर्ट के ऊपर आकाश में कई चक्कर काटती रही। तमाम चक्कर काटने के बाद लखनऊ के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने की अनुमति नहीं दी और बाद में उसे डायवर्ट कर वाराणसी भेज दिया गया। हालांकि 2 घंटे बाद यह विमान वाराणसी से लखनऊ पहुंच गया।इसके अलावा मुंबई से दोपहर 1 बजे लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान करीब 45 मिनट देरी से पहुँची। मुंबई से ही लखनऊ आने वाली एयर इंडिया की उड़ान अपराह्न 1:20 बजे के बजाय 3:54 पर लखनऊ पहुंची। इसी तरह दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान करीब 1 घंटे बाद अपराह्न 3:05 बजे, दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान अपराह्न 2:15 के बजाय 4:09 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंच सकी। वहीं लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान दोपहर 1:30 के बजाय करीब सवा घंटे देरी से रवाना हुई। लखनऊ से इलाहाबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान दोपहर 1:40 के बजाय शाम 5 बजे रवाना हुई। लखनऊ से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान दोपहर 2 बजे के बजाय शाम 5 बजे रवाना हुई और लखनऊ से पुणे जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान अपराहन 2:45 बजे के बजाय काफी देरी से शाम 5:07 बजे रवाना हुई। इसी तरह देहरादून से लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान 1 घंटे विलंबित, इंडिगो का अहमदाबाद से आने वाला विमान 2 घंटे विलंबित, एयर इंडिया एक्सप्रेस का पुणे से आने वाला विमान 2 घंटे विलंब से लखनऊ पहुंचने की संभावना है। 4 उड़ान के डायवर्ट होने व अन्य उड़ानों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

About Author@kd

Check Also

एसीपी से शिकायत कर बुजुर्ग ने जमीन से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग

  (एसीपी ने बुजुर्ग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये जमीन से अवैध कब्जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!