Breaking News

जिला कौशल समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के दिए निर्देश

 

 

खबर दृष्टिकोण, ओ एन सरोज

 

बाराबंकी।‌ मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन की अध्यक्षता में डी०आर०डी०ए० गांधी सभागार बाराबंकी में जिला कौशल समिति के सदस्यों एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, प० दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं पी०एम० विश्वकर्मा के अनुसरण एवं क्रियान्वयन हेतु समीक्षा की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण पर जोर दिया एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के संचालित प्रशिक्षण को ससमय पूर्ण कराते हुए मूल्यांकन कराने पर विशेष बल दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित पी०एम० विश्वकर्मा योजना के लक्ष्य को शीघ्र संचालित करते हुए पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन न कराने वाले प्रशिक्षण प्रदाता मेसर्स, अपोलो मेडीस्किल्स एवं एम०पी० कॉन को ब्लैकलिस्ट करने हेतु संस्तुति सहित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त बैठक में अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को नोटिस जारी किये जाने हेतु द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को समय से प्रशिक्षण पूर्ण करते हुए मूल्यांकन कराने एवं सेवायोजित कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक का संचालन जिला समन्वयक द्वारा किया गया, बैठक में जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, पंचायती राज अधिकारी, जिला समन्वयक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

उमैर किदवाई ने हमलावरों को हैवान करार दिया

        नगर के मुगल दरबार हॉल में, पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!