शिकायत के बावजूद जाँच के नाम पर टरकाती रही पुलिस
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना रतन खंड में बेख़ौफ़ चोरो ने तीन दिन पूर्व एक निर्माणाधीन मकान से घरेलु बिजली के तार बण्डल चोरी कर फरार हो गए | चोरो की यह करतूत पड़ोस में लगे एक सीसी कैमरे में कैद हो गया | जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाने पर फुटेज आधार पर शिकायत की है लेकिन आशियाना पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बजाये पीड़ित को थाने और पुलिस चौकी की चक्कर कटवा रही है |
आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एच निवासी शुभेन्द्रू बाजपेई पुत्र सूर्यकान्त बाजपेई निजी व्यवसाय करते है और अपना एक मकान रतन खंड कॉलोनी में निर्माण करवा रहे है | पीड़ित के अनुसार बीते 25 जुलाई की रात उनके निर्माणाधीन मकान से करीब एक लाख कीमत का वायरिंग तार चोरी कर ले गए इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब वह अगले दिन सुबह अपने निर्माणाधीन पर पहुंचे| घटना की करतूत पड़ोस में ही लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई | पीड़ित भवन स्वामी ने स्थानीय थाना आशियाना थाने पर पहुँच लिखित शिकायत की है | इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है मामले में जाँच की जा रही है | वहीं पीड़ित का आरोप है कि उसने उसी दिन घटना की जानकारी पुलिस को शिकायत की लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाये जाँच के नाम पर उन्हें थाने और पुलिस चौकी की चक्कर कटवा रही है |