Breaking News

कंटेनर में पंजाब से यूपी ला रहे थे अवैध शराब, गिरफ्तार

 

औरैया, । पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हाथ गुरुवार की दोपहर पंजाब प्रांत से उत्तर प्रदेश लाई जा रही 272 पेटी शराब लगी। जांच में पता लगा कि चंडीगढ़ से शामली जनपद के कैराना होते हुए कंटेनर लखनऊ जा रहा था।इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-19 इटावा कानपुर हाईवे औरैया सीमा में इंडियन आयल चौकी समीप घेरेबंदी कर रोका गया। हिरासत में दो लोग लिए गए। पूछताछ में पता लगा कि सीमाओं के तहत चालक बदलते रहे।पंजाब प्रांंत की बरामद शराब की कीमत तकरीबन 18 लाख रुपये आंकी गई है। पतंजलि की दवाओं से भरे 400 गत्ते के बीच व पीछे शराब छिपाई गई थी। हिरासत में चालक शामली जनपद थाना कैराना गांव अलीपुर निवासी कादिल हसन पुत्र मुंशी व क्लीनर भंडावर गांव निवासी सखर अली पुत्र शराफत अली को लिया गया।कादिल ने पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को बताया कि उसे शराब के विषय में कोई जानकारी नहीं थी। कैराना से उसे वाहन लखनऊ ले जाने के लिए दिया गया था। जांच के तहत सदर कोतवाल रवि श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक जेएन सिंह चौहान, विनोद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल जारी है। एसटीएफ लखनऊ को प्रतिबंधित शराब का इनपुट मिला था। सुबह से ही औरैया और अजीतमल में कड़ी चेकिंग शुरू करा दी गई थी।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!