खबर दृष्टिकोण, अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन द्वारा आज जिले के बंकी ब्लाक की ग्राम पंचायत भुहेरा एवं गदिया के मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत भुहेरा में शिवशंकर के खेत से नहर तक के चक पटाई कार्य एवं ग्राम पंचायत गदिया में भुहेरा सम्पर्क मार्ग से सन्तराम के खेत तक चकमार्ग पटाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान भुहेरा में 18 श्रमिक व ग्राम पंचायत गदिया में 5 मजदूर कार्य करते पाये गये। कार्यस्थल पर मजदूरों के पेयजल व्यवस्था थी परन्तु प्याऊ की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए तथा चिकित्सीय किट को भी देखा गया। मौके पर उपस्थित मजदूरों के जॉब कार्ड व पावती रसीद नहीं थी जिस पर मजदूरों द्वारा बताया गया कि बरसात होने के कारण जॉब कार्ड व रसीद नहीं लाये हैं। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान, गदिया को प्रेरित किया गया कि ग्राम निधि व मनरेगा कन्वर्जेन्स से ज्यादा से ज्यादा अच्छे कार्य करायें ताकि मनरेगा के कार्यों में प्रगति हो सके। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, बंकी शिवजीत एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।