खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के बाराबिरवा दबंग पड़ोसी ने मामूली विवाद पर घर के सामने ही रह रहे दलित परिवार पर हमला कर दिया और जातिसूचक गालियां देते हुए धमकी देने लगे | जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाना कृष्णा नगर पहुँच दबंग पड़ोसी परिवार के खिलाफ नामजद शिकायत की | पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुटी है |
कृष्णा नगर क्षेत्र के बाराबिरवा में राजकुमार पुत्र सिद्धनाथ कन्नौजिया अपने परिवार के साथ रहते है उन्ही के सामने राहुल रमेश सिंह का परिवार रहता है जिनके दो बेटे राहुल उर्फ बंटी और प्रवीण उर्फ राजू है | इन लोगो ने घर के सामने ही दबंगई के दम पर गमले और पौधे लगा रखे है जिसकारण आने जाने और गाड़ियां खड़ी करने काफी परेशानी होता है इस बात को लेकर कई बार विवाद भी हो चूका है | शुक्रवार शाम समय भी इस बात को लेकर विवाद उत्पन हो गया और रमेश के दोनों बेटे लाठी डंडा लेकर मारपीट करने लगे घर की महिलाओ को भी नहीं बख्शा जिससे उनकी माँ राम नंदनी और भतीजा आर्यन चोटिल हो गया इस दौरान उनलोगो ने जातिसूचक गालियां देते हुए मरवा देने तक की धमकी दी जिसपर पीड़िता परिवार कंट्रोल नंबर पर सूचना दे स्थानीय थाने पर पहुँच नामजद लिखित शिकायत की है | इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने दलित परिवार की शिकायत पर मारपीट धमकी व जातिसूचक गालियां देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है |