खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन हेतु संचालित अभियान में पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) उन्नाव के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के संबंध में थाना ए०एच०टी० एवं बाल श्रम आयुक्त की संयुक्त टीम आदि द्वारा थाना क्षेत्र कोतवाली सदर, अचलगंज व गंगाघाट के प्रमुख मार्गों पर पड़ने वाले बाजारों/प्रतिष्ठानों व ढाबों रेलवे स्टेशन आदि पर बाल श्रम रेस्क्यू चेकिंग अभियान चलाया गया। 15 प्रतिष्ठानों को चेक किया गया जिसमें दौराने चेकिंग 5 प्रतिष्ठानों मे 18 वर्ष से कम आयु के 5 बालकों को बाल श्रम करते हुये रेस्क्यू किया गया । जिसके संबंध में मौके पर ही सम्बन्धित प्रतिष्ठान मालिकों को श्रम आयुक्त विभाग की टीम द्वारा नोटिस देकर विधिक कार्यवाही करते हुये रेस्क्यू किये गये बालकों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया। इसके अतिरिक्त प्रतिष्ठान/ढाबा मालिको को बालश्रम न कराने के संबंध में एवं मेडिकल स्टोर मालिकों को नशी